जो बिना खता के मिली हो।
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है, किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है, लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।
रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ, क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है।
जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।
इस जिंदगी में कभी कुछ खत्म नही हो सकता, आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है।
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम।
कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना, क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।
काश कहीं ऐसा होता वो लौट आते,
और हमसे कहते तुम होते कौन हो हमे छोड़ने बाले।
0 Comments
Post a Comment